3HP Solar Pump: बहुत ही सस्ते में लगे इस सोलर पैनल के साथ सोलर पंप, जाने पूरी जानकारी

3HP Solar Pump: आज हम बात करने वाले हैं। 3KW सोलर पैनल के साथ आने वाले 3HP सोलर पंप के बारे में आपको बता दे की अगर बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान है तो आपके लिए सोलर पंप एक बेहतरीन समाधान हो सकता है। आपको बता दे की इसमें आपको 3 किलो वाट की सोलर पैनल के साथ तीन हॉर्स पावर के सोलर पंप को देखने को मिलता है जिसे आप अपनी बिजली की जरूरत को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

आपको बता दे की इस 3 किलोवाट सोलर पैनल की खासियत यह है कि इसमें आपको अनग्रिड और आफ ग्रिड दोनों के ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें आप दोनों सिस्टम से कम कर सकते हैं। जो आपकी जरूरत के अनुसार पॉसिबिलिटी देता है। अगर आप चाहते हैं तो इसमें आप सोलर बैटरी को भी जोड़ सकते हैं जिससे आपको पावर बैकअप भी मिल सकेगा जिससे आपकी बिजली कट के दौरान भी आपको बिजली मिलती रहे।

3HP Solar Pump: जानिए कैसे करें सही चयन

अगर आप भी एक सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो यह जरूर है कि आप इसके सभी जरूरी चीजों के बारे में जानकारी रखें और जरूरी चीजों का चयन करें।

  • Solar Panel : आपको बता दे की 3 किलोवाट वाले सोलर पैनल को रोजाना लगभग 15 यूनिट बिजली उत्पादन कर सकते हैं। आपको बता दे की आप इस पैनल की मदद से अपने घरेलू जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
  •  
  • Solar Inverter .: आपको बता दे की इस सिस्टम में 3 किलोवाट का सुपर MPPT में सोलर PCU को भी जोड़ा जा सकता है। आपको बता दे की यह इन्वर्टर ट्रांसफॉर्मरलेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है।
  •  
  • Solar Battery : आपको बता दे की 100A 48 वोल्ट की लिथियम की फॉस्फेट बैटरी को आप अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सके सकते है। जिससे यह बैटरी 4800 वाट की पावर क्षमता को प्रदान करती है।

3HP Solar Pump: जानें क्यों है ये जरूरी

आपको बता की यह सत्य इन्वर्टर आपके सौर आपके सिस्टम का एक  महत्वपूर्ण घटक है, जो आपके सिस्टम की क्षमता को पूरी तरह से प्रभावित करता है। तो आइए जानते हैं इस इन्वर्टर के कुछ आधुनिक फीचर्स, के बारे में जो इसे खास बनाते है।

  • Duel MPPT : आपको बता दे की यह विशिष्ट सौर इन्वर्टर की एक उन्नत तकनीक का हिस्सा है। आपको बता दें कि यह इन्वर्टर आपके पुराने और नए दोनों ही तरह के उपकरणों से जुड़ने की सुविधा को प्रदान करता है।
  • Wi-Fi Internet : आपको बता दे की इस सोलर इन्वर्टर में आपको वाई फाई की भी सुविधा मिलती है। जिसके वजह से आप रियल टाइम अपने सिस्टम की मॉनिटरी कर सकते हैं। आपको बता दे कि यह सुविधा आपको किसी भी टाइम किसी भी जगह पर आपके सिस्टम की जानकारी को दर्शाता है।
  • Parallel Inverter Connection : आपको बता दे की इस सुविधा की मदद से आप कई तरह के इनवर्टर को सोलर पैनल से जोड़कर क्षमता को बढ़ा सकते हैं आपको बता दे की पैनल से इनवर्टर जोड़कर आप 50 किलो वाट तक की क्षमता प्राप्त कर सकते हैं।
  • Performing load testing : आपको बता दे की इसमें सूर्य इनवर्टर लगाने पर बहुत प्रभावशाली साबित होता है इसमें आपको 5 किलो वाट तक की ड्राइवर क्षमता के साथ या आपके घर में एसी फ्रिज वाशिंग मशीन जैसी बड़ी सुविधा को आसानी से चला सकता है।

5KW solar system price

आपको बता दे की अगर आप इलेक्ट्रिक साउंड सिस्टम को पूरा करने के लिए और बिजली की पावर कट से छुटकारा पाने के लिए कोई सोलर सिस्टम ढूंढ रहे हैं तो 5 किलो वाट वाला सोलर सिस्टम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा हमको बता दे कि इस सोलर सिस्टम की कीमत 334800 रुपए देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment