Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस दे रही मोटी ब्याज रक़म! जी हाँ! हाल ही में पोस्ट ऑफिस ने RD स्कीम की ब्याज दर बड़ाई। अब हर महीने मामूली रक़म जमा करवाने पर आप लाखों रुपए का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। स्कीम की पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
Post Office RD Scheme क्या हैं
Post Office RD एक स्मॉल सेविंग स्कीम हैं। RD की फुल फॉर्म ‘Recurring Deposit’ होती हैं। रिकरिंग डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश हैं जिसे मासिक किस्तों द्वारा जमा करवाया जाता हैं। इसकी एक निश्चित समयावधि होती हैं। जमा की जाने वाली राशि पर पोस्ट ऑफिस द्वारा ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
आको जानकारी के लिए बता दे की इस आरडी स्कीम में आपको आवेदन करने के लिए मैच्योरिटी पीरियड लगभग 5 वर्ष तक की होता हैं। आप इसे 5 वर्ष के के बाद आप इसमें मैच्योर क्लोज़र हो जाते है। अब आप मोनी जमा की गई रासी को व्याज सहित प्राप्त कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप इसे बाधनवचाहते है तो आप अगले 5 वर्ष के लिए भी और बढ़ा सकते हैं। आरडी स्कीम के अन्तर्गत अगर आपको 5 वर्ष से पहले धनराशि प्राप्त करनी हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा 3 वर्ष बाद आपको इस स्कीम की प्रीमेच्योर क्लोज़र की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
प्रीमेच्योर क्लोज़र:-
इसके लिए आपके पास कोई ठोस कारण होना ज़रूरी हैं। शादी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा व्यापार से संबंधित कारण के लिए आप प्रीमेच्योर क्लोज़र ले सकते हैं। आपको हम इस पोस्ट में आगे बताने वाले है आप इस स्कीम में अपना भी खाता कैसे खुलवा सकते है। इस आर्टिकल में आपको बिस्तर से बताया गया है।
Post Office RD Scheme ब्याज दर
भारत सरकार प्रत्येक वर्ष के बजट में पोस्ट ऑफिस द्वारा दिये जाने वाले ऋणों की ब्याज दरों में बदलाव करती हैं। वर्तमान में आरडी स्कीम के तहत 6.70% ब्याज दिया जा रहा हैं। इस स्कीम के तहत रिकरिंग डिपॉज़िट पर 5 साल बाद 6.70% ब्याज दर जोड़कर रक़म लोटाई जाती हैं।
Samajik Suraksha Yojana : इस योजना में गरीबी रेखा में आने वाली को ₹5,00,000 की प्रदान की जाएगी।
Post Office RD Scheme में आप खाता कैसे खुलवायें
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नज़दीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं। आरडी स्कीम में खाता खुलवाने की प्रकिया नीचे बताई गई हैं-
- अगर आप इसे खाता खोलना चाहते है तो आपको पहले अपने किसी भी नज़दीकी भारतीय डाक घर में जाना पड़ेगा।
- फिर वहा जाने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस के अधिकारी से इस Post Office RD Scheme वाली एक आवेदन फार्म को लेना होगा।
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी को लगाना होगा।
- इसके बाद आप फॉर्म को पोस्ट आफिस अधिकारी को जमा के दे।
- अब आपका आवेदन को अधिकारी द्वारा सभी जरूरी दस्तावेज की जांच की जाएगी।
ऐसे आप इस स्कीम में आप आवेदन कर सके है और इसमें खाता खुलवा कर उसमे आप पैसे जमा कर के आप भी कमा सकते है लाखो का रिटर्न आप इस स्टेप को फॉलो करने इसमें आवेदन किया।