Post office kvp scheme: पोस्ट ऑफिस कि स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख का रिटर्न, जाने पूरी जानकारी

Post office kvp scheme: आज हम बात करने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की केवीपी योजना के बारे में आपको बता दे की यह किसान विकास पत्र योजना एक प्रकार का सरकारी निवेश साधन है। जो आपके प्रमाण पत्र के रूप में पेश किया जाता है। आपको बता दे की यह किसान विकास पत्र योजना एक निश्चित दर वाली छोटी योजना है। जिसमें पूर्व निर्धारित अवधि के बाद निवेश को दुगना करने के लिए डिजाइन किया गया है। आपको बता दे की यह वर्तमान नियमों के अनुसार किसान विकास पत्र योजना बैंकों के साथ-साथ भारतीय डाकघर में भी उपलब्ध है।

Post office kvp scheme 2024

आपको बता दे की आपकी मेहनत कमाई को सही जगह निवेश करना काफी आहम होता है। आपको बताने की आजकल बाजार में निवास करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है। निवेश करना और रिटर्न प्राप्त करना काफी रिस्क वाला काम है। लेकिन पोस्ट ऑफिस के इस किसान विकास पत्र योजना में निवेश करना बहुत ही आसान और अच्छा है इसमें किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है। यह एक प्रकार की ऐसी योजना है जिसमें निवेश करने पर आपकी रकम दुगनी हो जाती है। मतलब की 5 लाख निवेश करने पर 10 लाख हो जाना।

Post office kvp scheme में निवेश की रकम होगी डबल

आपको बता दे की 2023 और 24 में 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजना का ब्याज दर सरकार ने बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से इस किसान विकास पत्र योजना में मिलने वाला ब्याज 7.2% से बढ़कर 7.5% सालाना कर दिया गया है यानी की डबल रिटर्न और पहले से कम समय में भी मिल जाएगा। आपको बता दे कि यह विकास पत्र योजना भारत सरकार की तरफ से चलाई गई एकमात्र निवेश योजना है। आपको बता दे कि यह स्कीम देश के हर पोस्ट ऑफिस में और बड़े-बड़े बैंक को में उपलब्ध है।

किसान विकास पत्र में पैसा होगा डबल

  • निवेश की राशि : 5 लाख रुपए
  • सालाना ब्याज : 7.5%
  • अवधि: 115 महीने
  • मैच्योरिटी पर राशि: 10 लाख रुपए

Post office kvp scheme स्कीम की खास बातें

आपको बता दे की या किसान विकास पत्र योजना खास तौर पर किसानों के लिए बनाई गई है जिसकी वजह से किसानों के लंबे समय तक अपने पैसों को बचाने में मदद मिलेगी आपको बता दे कि इस स्कीम में न्यूनतम निवेश₹1000 का होता है। और जबकि अधिकतम निवेश की कोई भी लिमिट नहीं है आपको बता दे कि इस स्कीम में आप अपने आवश्यकता के अनुसार एक अकाउंट सिंगल या तीन लोगों को मिलाकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इसमें आपको नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है। और इसकी खास बातें आई थी इसमें 10 साल के बच्चे भी अपना खाता खुलवा सकते हैं।

Read More: Lic jeevan Utsav policy: एलआईसी की इस धमाकेदार स्कीम से आपको मिलेगा जिंदगी भर रिटर्न, जाने पूरी जानकारी

Leave a Comment