Employees Provident Fund: आज हम बात करने वाले है। होम लोन के लिए EPF से पैसे निकालना चाहिए या नहीं तो आप लोगों को बता दे की आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छा सा घर हो जिसके लिए वह सरकार से होम लोन लेते हैं जिसमें होम लोन की अवधि काफी लंबी देखने को मिलती है जिसके लिए वेतन भोगी व्यक्ति की कमाई का एक बड़ा हिस्सा EMI को चुकाने में चला जाता है। ऐसे में वह लोग कर्मचारी भविष्य निधि खाते में जमा किए गए पैसे से होम लोन को चुकाने का विचार बनने लगते हैं।
Employees Provident Fund – ब्याज अंतर
आपको बता दें कि इपीएफ भारत सरकार की सबसे ज्यादा अवधि में ब्याज देने वाली योजनाओं में से एकमात्र योजना है। लेकिन यदि आपका लोन प्रीमियम इपीएफ ब्याज दर से अधिक है तो आप खाते में कुछ राशि का उपयोग प्रीपे करने के लिए भी कर सकते हैं। आपको बता दे की वर्तमान में इपीएफ 8.25% ब्याज दर को देता है जबकि अधिकांश बैंक 8.5% की ब्याज दर के साथ देते हैं ऐसे में आप इपीएफ राशि से होम लोन के लिए प्री पेमेंट केमिकल पेपर आप तभी विचार करें जब आपका लोन दर 9% या अधिक हो।
Employees Provident Fund Organization – उम्र और करियर पर करे विचार करें
आपको बता दे की अगर आप नौजवान है और अपने करियर की शुरुआती दौर में है तो आप इपीएफ मैं जमा लोन से अपने होम लोन को चुकाए ऐसे में आपको रिटायरमेंट फंड जुटाना के लिए अधिकतम समय मिल जाता है। जबकि आपको बता दे की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को लोन चुकाने के लिए अपने जमा राशि का अधिकतम 90% निकालने की अनुमति भी देता है। लेकिन आपको 10 सालों की सेवा की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। आपको बता दे की होम लोन प्री पेमेंट योजना के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पीएफ अकाउंट से emi की भुगतान कर सकते हैं
Employees Provident Fund – होम लोन पैसा चुकाने के लिए EPF से पैसा निकलना चाहियें या नही, देखें सारी जानकारी
आपको बता दे कि यह ईपीएफ आपकी रिटायरमेंट की योजना का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा इसलिए आपको पैसे निकालने से पहले सोचना चाहिए। क्योंकि epf खाने से पैसे निकालने का एक अंतिम विकल्प है और आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको इपीएफ की से पूरी रकम निकालने से बचना चाहिए क्योंकि आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग को बिगाड़ सकती है आपको बता दे की वर्तमान में इपीएफ पर 8.2% का ब्याज दर दिया जाता है। और आपको बता दे की आप इपीएफ से जितना ज्यादा पैसे निकलेंगे उतना ही ज्यादा आपके रिटायरमेंट फंड पर ज्यादा असर पड़ेगा। और साथ ही इपीएफ से पैसे निकलते समय आपको टैक्स के नियमों की जानकारी भी बहुत जरूरी होनी चाहिए। क्योंकि कुछ मामलों में आपको इपीएफ से निकासी पर कर भी देना होगा जबकि समय से पहले निकासी के लिए आपको जुर्माना भी देना होगा।
होम लोन को चुकाने के लिए EPF का पैसा कैसे निकालें?
- EPFO ई-सेवा पोर्टल में लॉग इन करें
- UAN और पासवर्ड दर्ज करें
- ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें
- फॉर्म 31 द्वारा दावा
- अपने बैंक विवरण सत्यापित करें
- पैसे निकालने का कारण चुनें
- संबंधित दस्तावेज अपलोड करें